Thursday, April 25, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश: गौ तस्करी के संदेह में कथित गौ रक्षकों ने राहगीर को पीटा, पिक-अप वैन में लगाई आग, दो गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि छाता की ओर से एक पिक-अप वैन मथुरा की तरफ आ रही है। उसमें कुछ गौवंशों की तस्करी की जा रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 20, 2018 15:35 IST
उत्तर प्रदेश में गवंश...- India TV Hindi
उत्तर प्रदेश में गवंश के कटान पर रोक है।

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात वृन्दावन के कुछ तथाकथित गौरक्षकों ने दिल्ली की ओर से आगरा जा रही एक पिक-अप वैन पर हमला कर दिया। उनका उग्र रूप देख वैन में सवार लोग गाड़ी को सड़क पर छोड़कर भाग गए। जिसके बाद हमलावरों ने वैन में आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

वृन्दावन कोतवाली प्रभारी वीरपाल सिंह भाटी ने बताया, ‘‘पुलिस को सूचना मिली थी कि छाता की ओर से एक पिक-अप वैन मथुरा की तरफ आ रही है। उसमें कुछ गौवंशों की तस्करी की जा रही है। इस पर एक ओर पुलिस उस वाहन का पीछा कर रही थी तो दूसरी ओर वृन्दावन स्थित राष्ट्रीय गौरक्षक समिति के सदस्यों को भी किसी से इसी प्रकार की सूचना मिली। जिस पर वे भी उस गाड़ी की तलाश करने लगे।’’

भाटी ने बताया, ‘‘चैमुहां गांव के समीप उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पिक-अप वैन आती दिखाई दी। इस पर उन्होंने उस गाड़ी पर फायरिंग कर दी। संभवतः दूसरे पक्ष ने भी गोली चलाईं। इसके बाद कथित गौतस्कर गाड़ी सड़क पर ही छोड़कर भाग गए। गाड़ी में कोई भी पशु न पाकर उन लोगों (गौरक्षकों) ने उसे आग के हवाले कर दिया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच वहां से गुजर रहे छटीकर निवासी डॉ. जल सिंह को भी उन लोगों ने मारा-पीटा। जिससे उनके दांत टूट गए। चिकित्सक के अनुसार वे लोग उन्हें गौतस्कर समझ रहे थे। पुलिस ने इस मामले में समिति के अध्यक्ष भरत गौतम एवं उसके एक अन्य साथी नवीन नारायणाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है।’’ पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध स्वतः संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement