Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर फेसबुक पर शिक्षक ने लिखा आपत्तिजनक पोस्ट, अब जाना पड़ा जेल

पुलवामा हमले के बाद रविवार को उसने अपने फेसबुक पर सेना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाला था। इसीलिए अब जेल जाना पड़ा।

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: February 20, 2019 16:58 IST
सुरक्षाबल- India TV Hindi
सुरक्षाबल

देवरिया (उत्तर प्रदेश): जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के तहत एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक को पुलवामा आतंकी हमले को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्राधिकारी (नगर) वरूण मिश्रा ने बुधवार को बताया कि बघौचघाट थाना के बसडीला मैनुद्दीन गांव के रहने वाले जाकिर हुसैन पथरदेवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है। पुलवामा हमले के बाद रविवार को उसने अपने फेसबुक पर सेना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाला था।

मामले की जानकारी जब भाजपा कार्यकर्ताओं को हुई तो वे सोमवार को बघौचघाट थाने पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने अपने सहयोगियों संदीप तिवारी और करुणेश राय के साथ तहरीर दी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने IPC की धारा 153 A और 505 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

उधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी माधवजी तिवारी ने बताया कि शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें फेसबुक पर सेना के खिलाफ या किसी भी तरह से आपत्तिजनक पोस्ट डाने पर लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement