Saturday, April 20, 2024
Advertisement

वाराणसी में मौसेरी बहनों ने आपस में रचाई शादी, धार्मिक नगरी में हर कोई रह गया हैरान

जींस-टीशर्ट पहने और लाल चुनरी डाले हुए लड़कियों ने शादी कर ली। शादी संपन्न होने तक मंदिर में भारी भीड़ लग चुकी थी। किसी अप्रिय स्थिति के होने से पहले ही लड़कियां वहां से चली गईं।

IANS Reported by: IANS
Published on: July 04, 2019 14:43 IST
वाराणसी में मौसेरी बहनों ने आपस में रचाई शादी, धार्मिक नगरी में हर कोई रह गया हैरान- India TV Hindi
वाराणसी में मौसेरी बहनों ने आपस में रचाई शादी, धार्मिक नगरी में हर कोई रह गया हैरान

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में यहां दो मौसेरी बहनों ने हिम्मतभरा फैसला लेते हुए अपने परिवारों की इच्छा के विरुद्ध एक-दूसरे के साथ शादी कर ली। लड़कियों ने इसके बाद अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दीं जिसने धार्मिक नगरी में हर किसी को हैरानी में डाल दिया। वाराणसी में शायद यह पहला समलैंगिक विवाह है।

Related Stories

रोहानिया निवासी लड़कियां बुधवार को एक शिवमंदिर पहुंची और पुजारी से उनकी शादी कराने के लिए कहा, जिसके लिए पुजारी ने मना कर दिया। लेकिन लड़कियां मंदिर में ही बैठ गईं और पुजारी के मानने तक वहीं बैठी रहीं।

जींस-टीशर्ट पहने और लाल चुनरी डाले हुए लड़कियों ने शादी कर ली। शादी संपन्न होने तक मंदिर में भारी भीड़ लग चुकी थी। किसी अप्रिय स्थिति के होने से पहले ही लड़कियां वहां से चली गईं।

कुछ लोगों ने शादी संपन्न कराने के लिए पुजारी की आलोचना की है। पुजारी ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि एक लड़की कानपुर की है और पढ़ाई के लिए यहां अपनी मौसेरी बहन के साथ रहती थी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement