Thursday, March 28, 2024
Advertisement

एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए प्रस्ताव पेश होगा

उप्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और एएमयू कार्यपरिषद के सदस्य तनवीर हैदर उस्मानी के मुताबिक, विश्वविद्यालय से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए कार्यपरिषद में एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन्ना की तस्वीर एएमयू में किसी भी सूरत में नही होनी चाहिए। इसके लिए जल्द कार्यवाही शुरू की जाएगी।

IANS Reported by: IANS
Published on: May 08, 2018 9:53 IST
Row over Jinnah's portrait- India TV Hindi
एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए प्रस्ताव पेश होगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से मोहम्मद जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने का मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों एवं मुस्लिम संगठनों के आमने सामने आने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के मुताबिक, जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर जल्द ही एएमयू कार्यपरिषद में प्रस्ताव लाया जाएगा।

उप्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और एएमयू कार्यपरिषद के सदस्य तनवीर हैदर उस्मानी के मुताबिक, विश्वविद्यालय से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए कार्यपरिषद में एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन्ना की तस्वीर एएमयू में किसी भी सूरत में नही होनी चाहिए। इसके लिए जल्द कार्यवाही शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर को लेकर पिछले कई दिनों से बवाल मच रहा है। विश्विद्यालय में मुस्लिम संगठनों एवं हिंदूवादी संगठनों की तरफ से प्रदर्शनों का अयोजन किया जा रहा है और लगातार नारेबाजी हो रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्पष्ट कर दिया था कि जिन्ना को इतना महत्व देने का कोई मतलब नही है। इसके बाद विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की ओर से जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर प्रस्ताव लाने की कवायद शुरू की गई।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement