Friday, March 29, 2024
Advertisement

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में मिले गायब हुए पत्थर से बने शेर, FIR दर्ज

सपा सांसद आज़म खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। अब उनकी यूनिवर्सिटी (जौहर यूनिवर्सिटी) में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी द्वारा रामपुर क्लब के पत्थर के शेरों की शिनाख्त की गई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 31, 2019 17:07 IST
Azam Khan- India TV Hindi
Azam Khan (File Photo)

रामपुर: सपा सांसद आज़म खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। अब उनकी यूनिवर्सिटी (जौहर यूनिवर्सिटी) में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी द्वारा रामपुर क्लब के पत्थर के शेरों की शिनाख्त की गई है। इस संबंध में विभाग द्वारा FIR दर्ज कराई गई है। अब शेरों को यहां से ले जाने की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस को छापे के दौरान करीब 300 किताबें ऐसी मिली थीं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वह चोरी की किताबें हैं। चोरी की ये किताबें करीब 100 से 150 साल पुरानी हैं। पुलिस ने इस मामले में जौहर यूनिवर्सिटी के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया था। ये किताबें मदरसा आलिया से चोरी हुई थीं।

इसके अलावा आज यूपी पुलिस ने आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आलम को हिरासत में भी ले लिया है। अब्‍दुल्‍लाह आजम समाजवादी पार्टी से ही विधायक हैं। अब्‍दुल्‍लाह को आज मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से हिरासत किया गया है।

फिलहाल, पुलिस अब्‍दुल्‍लाह से पूछताछ कर रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अब्‍दुल्‍लाह को जौहर यूनिवर्सिटी की जांच में हस्‍तक्षेप करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर हिरासत में लिया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement