Friday, April 19, 2024
Advertisement

रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने धारा 370 पर दिया सरकार को समर्थन

कांग्रेस के गढ़ उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने धारा 370 के मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 06, 2019 13:52 IST
Raebareli MLA Aditi Singh supports Modi Government on Article 370 issue- India TV Hindi
Raebareli MLA Aditi Singh supports Modi Government on Article 370 issue

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस पार्टी दोफाड़ होती नजर आ रही है, कई वरिष्ठ पार्टी नेता पार्टी  लाइन से हटकर इस फैसले पर सरकार का समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस के गढ़ उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने भी इस मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया है। 

अदिति सिंह ने कहा ''मैं पुरी तरह से सरकार के इस फैसले का समर्थन करती हैं, यह फैसला जम्मू-कश्मीर को मुख्य धारा में लाने का काम करेगा, यह एक ऐतिहासिक फैसला है, इसपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, अपनी क्षमता और एक विधायक के तौर पर मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं।''

 

अदिति सिंह से पहले कई और वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी नेता भी सरकार के इस फैसले का स्वागत कर चुके हैं, हालांकि कांग्रेस पार्टी खुद इसका विरोध कर रही है। कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी, दीपेंद्र हूडा, भुवनेश्वर कलिता और कई अन्य पार्टी नेताओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement