Thursday, April 25, 2024
Advertisement

हापुड़ में मंडी सचिव की दबंगई, सरकारी वाहन से कुचल दी सब्जियां

बिना परमीशन अवैध तरीके से सब्जी बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंडी सचिव सुशील कुमार ने अपना वाहन सब्जियों के ढेर पर चढ़वा दी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 18, 2019 7:15 IST
hapur - India TV Hindi
hapur 

यूपी के हापुड़ में सरकारी अधिका‍री की दबंगई देखने को मिली है। यहां सब्‍जी मंडी में बिना परमीशन अवैध तरीके से सब्‍जी बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंडी सचिव सुशील कुमार ने अपना वाहन सब्‍जियों के ढेर पर चढ़वा दी। मंडी सचिव की इस हरकत को लेकर सब्‍जी बेचने वालों में काफी आक्रोश है। अब मंडी सचिव की इस हरकत का वीडियो भी सामने आया है। इससे पता चलता है कि यूपी में सरकारी अफसर कितने बेलगाम है। फिलहाल सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया या कार्रवाई नहीं की गई है। 

दर असल हापुड़ की सब्‍जी मंडी में कुछ किसान बिना परमिशन के मंडी में सब्जी बेचने पहुंचे थे। ये बात मंडी सचिव सुशील कुमार को इतनी नागवार गुजरी कि वो अपनी गाड़ी लेकर पहुंच गए और किसानों की मेहनत को कुचल डाला। किसान मंडी सचिव को रोकते रहे, लेकिन अफसर के सिर पर इस कदर गुस्सा सवार था कि उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement