Friday, April 19, 2024
Advertisement

गोवर्धन के मुड़िया पूनों मेले में हैलिकॉप्टर से भी लगा सकेंगे परिक्रमा श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ‘मुड़िया पूनों’ मेले में गोवर्धन के गिरिराज पर्वत की परिक्रमा हेतु वृद्ध, अशक्त एवं बीमार श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने ‘हवाई परिक्रमा सेवा’ प्रारम्भ की है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: July 12, 2019 19:24 IST
helicopter- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA गोवर्धन के मुड़िया पूनों मेले में हैलिकॉप्टर से भी लगा सकेंगे परिक्रमा श्रद्धालु

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ‘मुड़िया पूनों’ मेले में गोवर्धन के गिरिराज पर्वत की परिक्रमा हेतु वृद्ध, अशक्त एवं बीमार श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने ‘हवाई परिक्रमा सेवा’ प्रारम्भ की है।

मथुरा के जिला पर्यटन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया, ‘गोवर्धन में मुड़िया पूनों मेला आज प्रारम्भ हो गया है। इस मेले में गिरिराज जी के भक्त सप्तकोसीय परिक्रमा करते हैं। लेकिन बहुत से भक्तजन ऐसे भी होते हैं जो भारी शरीर अथवा बीमारी आदि कारणों के चलते पैदल 21-22 किमी की परिक्रमा करने में असमर्थ होते हैं। ऐसे लोगों को ‘हवाई परिक्रमा’ की सुविधा मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है।’

उन्होंने बताया, ‘इसके लिए कस्बे में स्थित डीएवी इण्टर कालेज के निकट हेलीपैड बनाया गया है जहां से भक्तजन हेलीकॉप्टर से परिक्रमा करेंगे। शुक्रवार को पहले दल को परिक्रमा कराकर मेले के साथ ही हवाई परिक्रमा का शुभारम्भ कर दिया गया है।’

डीटीओ ने बताया कि इस हैलिकॉप्टर में पायलट के अलावा एक बार में सात यात्री बैठ सकते हैं। 21 किमी की परिक्रमा कुल सात-आठ मिनट में पूरी हो जाती है। प्रति यात्री तीन हजार रुपए का शुल्क रखा गया है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement