Thursday, March 28, 2024
Advertisement

नोएडा अथॉरिटी ने काटी जीआईपी और लॉजिक्‍स मॉल की सीवर-पानी लाइन, करोड़ों का बिल बकाया

नोएडा अथॉरिटी ने शहर के प्रसिद्ध द ग्रेट इंडिया प्लेस (जीआईपी) मॉल और लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल की पानी और सीवर लाइन काट दी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 30, 2019 8:44 IST
TGIP Mall Noida- India TV Hindi
TGIP Mall Noida

नोएडा अथॉरिटी ने शहर के प्रसिद्ध द ग्रेट इंडिया प्‍लेस (जीआईपी) मॉल और लॉजिक्‍स सिटी सेंटर मॉल की पानी और सीवर लाइन काट दी है। इसके साथ ही अथॉरिटी ने एनएमसी हॉस्पिटल सहित 6 अन्‍य प्रतिष्‍ठानों के खिलाफ कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इन लाखों रुपए का बिल बकाया है। कई बार नोटिस भेजने के बाद भी बिल भुगतान न होने पर यह कार्रवाई की गई है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के नअुसार नोएडा अथॉरिटी ने यह कार्रवाई गुरुवार को की। इसके तह‍त सेक्‍टर 38ए स्थित जीआईपी मॉल और सेक्‍टर 32 स्थित लॉजिक्‍स सिटी सेंटर मॉल पर कार्रवाई की गई। अथॉरिटी के अनुसार जीआईपी मॉल पर 14.35 करोड़ रुपए का बकाया था। वहीं लॉजिक्‍स सिटी सेंटर मॉल पर 46 लाख रुपए का बिल बकाया था। इसके अलावा सेक्‍टर 30 स्थित एनएमसी हॉस्पिटल पर 46 लाख रुपए का बिल बकाया था। 

इसके अलावा छ: अन्‍य औद्योगिक इकाइयों पर भी कार्रवाई की गई है इन पर 18 लाख, 18 लाख, 12 लाख, 21 लाख, 10 लाख और 12 लाख रुपए का बकाया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement