Saturday, April 20, 2024
Advertisement

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बिना टोल दिए यात्रा करने वाले फर्जी पुलिसवालों से सैकड़ों फर्जी आईडी बरामद

यमुना एक्सप्रेसवे पर बिना टोल शुल्क दिए फ्री में यात्रा करने वाले फर्जी पुलिसवालों के पास से जेवर टोल प्लाजा मैनेजमेंट ने 100 से ज्यादा फेक आईडी बरामद किए हैं। इस बारे में जेवर पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कर ली गई है।

IndiaTV Hindi Desk Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 10, 2019 16:41 IST
Yamuna Expressway- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV यमुना एक्सप्रेस-वे पर बिना टोल दिए यात्रा करने वाले फर्जी पुलिसवालों से सैकड़ों फर्जी आईडी बरामद

जेवर। ग्रेटर नोएडा से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर बिना टोल शुल्क दिए फ्री में यात्रा करने वाले फर्जी पुलिसवालों के पास से जेवर टोल प्लाजा मैनेजमेंट ने 100 से ज्यादा फेक आईडी बरामद किए हैं। इस बारे में जेवर पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कर ली गई है।

बता दें कि युमना एक्सप्रेस-वे पर बने टोल प्लाजा पर आए दिन कुछ लोगों द्वारा टोल न दिए जाने की शिकायतें आती रहती हैं, जिसके बाद टोल प्लाजा मैनेटमेंट ने टोल न देने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। 15 दिन चलाए गए इस अभियान में पुलिस के 101 फर्जी आईकार्ड पकड़े गए। सूत्रों की मानें तो ये फर्जी कार्ड इस्पेक्टर, दारोगा और सिपाही लेवल के पुलिस कर्मचारियों के हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement