Friday, April 26, 2024
Advertisement

राम मंदिर मामले पर मायावती का बयान, कहा-सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी आए, सभी को सम्मान करना चाहिए

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट में चल रही राम मंदिर मुद्दे की सुनवाई पर बयान दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 07, 2019 14:42 IST
Mayawati Statement on Ram Mandir issue and Supreme Court hearing- India TV Hindi
Mayawati Statement on Ram Mandir issue and Supreme Court hearing

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट में चल रही राम मंदिर मुद्दे की सुनवाई पर बयान दिया है। मायावती ने कहा है कि राम मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद फैसला जो भी आए, उसका सभी को सम्मान करना चाहिए और इसी से देश में सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण कामय होगा। मायावती ने अपने ट्वीट संदेश के जरिए यह बयान दिया है। 

अपने ट्वीट संदेश में मायावती ने लिखा ''माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिद/ रामजन्म भूमि प्रकरण पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई के बाद आगे जो भी फैसला आए उसका सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए और देश में हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखना चाहिए। यही व्यापक जनहित व देशहित में सर्वोत्तम होगा।''

 

सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के मुद्दे पर 17 अक्तूबर तक सुनवाई खत्म करने का निर्देश दिया है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट के जजों को इस मुद्दे पर सुनवाई के बाद फैसला लिखने के लिए लगभग 1 महीने का समय लगेगा, यानि अगले महीने राम मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है। हालांकि इसपर अंतिम फैसला भी सुप्रीम कोर्ट को ही करना है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement