Thursday, April 25, 2024
Advertisement

मायावती ने कहा-योगी सरकार का ढाई साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा

मायावती ने कहा है कि राज्य सरकार का ढाई साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है और सरकार को अपनी कमियों पर परदा डालने के बजाय उन्हें दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 19, 2019 16:41 IST
 Mayawati said Yogi government two and a half year tenure is disappointing- India TV Hindi
Image Source : AGENCY  Mayawati said Yogi government two and a half year tenure is disappointing

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य की योगी सरकार के ढाई साल पर प्रतिक्रिया दी है, मायावती ने कहा है कि राज्य सरकार का ढाई साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है और सरकार को अपनी कमियों पर परदा डालने के बजाय उन्हें दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मायावती ने अपने ट्ववीट संदेश में यह कहा है। 

ट्वीट संदेश में मायावती ने कहा ''यूपी बीजेपी सरकार का ढाई साल का कार्यकाल जनहित, जनकल्याण व प्रदेश के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विकास के अधिकतर मामलों में निराशाजनक रहा है। खासकर अपराध नियंत्रण व कानून-व्यव्स्था के मामलों में तो यह सरकार बुरी तरह से विफल साबित हुई है जिससे जनता का जीवन दुःखी व त्रस्त है।''

मायावती ने अगले ट्वीट में लिखा ''अतः उत्तर प्रदेश सरकार अपनी इन कमियों पर पर्दा डालते रहने के बजाय उन्हें दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करे तो यह प्रदेश व जनहित में ज़्यादा बेहतर होगा।''

मायावती से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी राज्य सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पर सवाल उठाया है, अखिलेश यादव ने हा कि राज्य सरकार ढाई साल का झूठा जश्न मना रही है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement