Thursday, April 25, 2024
Advertisement

'पद्मावत' विवाद: वाराणसी में सिनेमा हॉल के बाहर व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश

कुछ प्रदर्शनकारी मॉल के बाहर इकट्ठा हो गए और उन्होंने फिल्म के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने अपने शरीर पर किरोसिन उढे़ल कर आग लगाने की कोशिश की...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: January 25, 2018 19:13 IST
padmaavat protest- India TV Hindi
Image Source : PTI padmaavat protest

वाराणसी: संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज के विरोध में एक व्यक्ति ने सिगरा इलाके में एक मॉल के बाहर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी मॉल के बाहर इकट्ठा हो गए और उन्होंने फिल्म के खिलाफ नारेबाजी की।

एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने अपने शरीर पर किरोसिन उढे़ल कर आग लगाने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर उसे रोका और हिरासत में ले लिया।

व्यक्ति की पहचान क्षत्रिय महासभा के सदस्य धर्मेंद्र के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दो महिलाओं सहित छह लोगों को बाधा उत्पन्न करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिगरा थाने में सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement