Friday, April 26, 2024
Advertisement

महावीर जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले जैन मुनि आचार्य लोकेश

अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक प्रख्यात जैन आचार्य डॉ. लोकेश मुनि ने जैन शिष्टमंडल के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर भगवान महावीर जयंती पर शुभकामनाओँ का आदान प्रदान किया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 29, 2018 23:49 IST
Jain muni acharya lokesh meet cm yogi- India TV Hindi
Jain muni acharya lokesh meet cm yogi

नई दिल्ली: अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक प्रख्यात जैन आचार्य डॉ. लोकेश मुनि ने जैन शिष्टमंडल के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर भगवान महावीर जयंती पर शुभकामनाओँ का आदान प्रदान किया। इस अवसर पर आचार्य लोकेश ने भगवान महावीर की तस्वीर सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिष्टमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान महावीर के अहिंसा, शांति और सद्भावना के दर्शन की तत्कालीन समय में जितनी आवश्यकता थी उससे अधिक प्रासांगिकता आज के समय में है। उनके बताए मार्ग पर चलने से हम सुखी और समृद्ध समाज की स्थापना कर सकते हैं।

CM Yogi with Jain muni

CM Yogi with Jain muni

इस अवसर पर आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि जैन धर्म वैज्ञानिक और प्रासांगिक है। इसके माध्यम से दुनिया की अनेक समस्याओँ का  समाधान संभव है। परमाणु खतरों और आतंकवाद से जूझ रही दुनिया को भगवान महावीर के अहिंसा और शांत के दर्शन से ही बचाया जा सकता है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement