Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

कुंभ में केमिकल अटैक का अलर्ट, केरल के एक आतंकी ने जारी किया ऑडियो टेप

अलर्ट को देखते हुए बुधवार को गंगा किनारे मॉक ड्रिल किया गया। सुरक्षा तंत्र को जांचने की कोशिश हुई कि अगर आतंकियों ने हमला किया तो कैसे निपटेंगे। सीबीआरएन की टीम को मॉक ड्रिल में खबर मिली थी कि गंगा के पानी में जहर है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 18, 2019 8:26 IST
कुंभ में केमिकल अटैक का अलर्ट, केरल के एक आतंकी ने जारी किया ऑडियो टेप- India TV Hindi
कुंभ में केमिकल अटैक का अलर्ट, केरल के एक आतंकी ने जारी किया ऑडियो टेप

नई दिल्ली: कुंभ मेले के दौरान केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर हमले का अलर्ट जारी किया गया है। कुंभ के इस मेले में दहशत फैलाने के लिए ISIS ने एक ऑडियो टेप जारी किया है। टेप में धमकी दी गई है कि इस बार वो ना कोई धमाका करेगा, ना ही गोलियां बरसाएगा। इस बार वो गंगा के पानी को ही जहरीला बना देगा। खतरे को देखते हुए अब प्रयागराज के कुंभ मेले में एनडीआरएफ की उस टीम को ड्यूटी पर तैनात किया गया है जिसका इस्तेमाल देश में पहली बार हो रहा है। 

एनडीआरएफ की केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूकिल्यर स्पेशलिस्ट टीम यानि सीबीआरएन टीम भी अब श्रुद्दालुओं के साथ कुंभ किनारे मौजूद है। मतलब अगर किसी ने हवा में जहर घोलने की कोशिश तो पता चल जाएगा और नदी में जहर घोला गया तो भी जानकारी मिल जाएगी।

अलर्ट को देखते हुए बुधवार को गंगा किनारे मॉक ड्रिल किया गया। सुरक्षा तंत्र को जांचने की कोशिश हुई कि अगर आतंकियों ने हमला किया तो कैसे निपटेंगे। सीबीआरएन की टीम को मॉक ड्रिल में खबर मिली थी कि गंगा के पानी में जहर है।

जमीन से आसमान तक कैसी सुरक्षा है कुंभ में ये हम कई बार ये जानकारी आ चुकी है। अब सीबीआरएन टीम की नजर हवा और पानी पर भी होगी। आसान शब्दों में समझें तो आपकी सांसों पर भी पहरा रहेगा। सुरक्षा एजेंसियों के सुरक्षा कवच में संगम का हवा-पानी भी होगा ताकि बेखौफ होकर लोग प्रयागराज पहुंचे, कुंभ में डुबकी लगाएं और पुण्य कमाएं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement