Friday, April 19, 2024
Advertisement

वृन्दावन में ट्रांसफार्मर ऑयल चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 240 लीटर तेल बरामद

मथुरा जिले में पुलिस ने बिजली के ट्रांसफार्मरों से तेल चुराकर चोर बाजार में बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 09, 2019 12:40 IST
Transformer Oil- India TV Hindi
Transformer Oil

मथुरा। जिले में पुलिस ने हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के शहरों में लगे बिजली के ट्रांसफार्मरों से तेल चुराकर चोर बाजार में बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 240 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल तथा एक कार बरामद की है। 

सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार तिवारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह का मुखिया सहित दो सदस्य भाग निकले। उन्होंने यह भी बताया कि बरामद 240 लीटर तेल की कीमत करीब 2.5 लाख रुपए है। उन्होंने बताया, ‘‘सोमवार की रात केशीघाट के निकट परिक्रमा मार्ग पर पुलिस ने एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली। कार की डिग्गी में ट्रांसफार्मर ऑयल से भरी 40 लीटर क्षमता की 6 कैन मिली। 

पुलिस ने कार और तेल को कब्जे में लेकर, फिरोजबाद जनपद के थाना जसराना निवासी साहिल उर्फ ईशू को गिरफ्तार कर लिया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि उसके साथ पाडम निवासी निवासी राहुल और धर्मेंद्र भी थे जो पुलिस को देख कर भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है।’’ सीओ ने बताया, ‘‘पकड़ी गई कार राजस्थान में ‘ओला’ कंपनी में पंजीकृत है। 

कार में ट्रांसफार्मर से तेल चुराने के औजार भी मिले हैं। पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बिजली के ट्रांसफार्मरों से तेल चुरा कर चोर बाजार में बेचता है। बरामद तेल की कीमत करीब 2.5 लाख रुपए आंकी जा रही है।’’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement