Thursday, March 28, 2024
Advertisement

बुलंदशहर हिंसा: प्रशासन सतर्क, गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

बुलंदशहर में कथित गोकशी को लेकर भड़की हिंसा के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में प्रशासन ने अपने अधिकारियों को अवैध पशु वध रोकने के आदेश दिए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 06, 2018 8:39 IST
Bulandshahr- India TV Hindi
Bulandshahr

बुलंदशहर में कथित गोकशी को लेकर भड़की हिंसा के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में प्रशासन ने अपने अधिकारियों को अवैध पशु वध रोकने के आदेश दिए हैं। यहां निषेधाज्ञा पहले से ही लागू हैं। एक अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद जिलाधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की और उन्हें अवैध पशुवध तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया। 

माहेश्वरी ने इस तरह की गतिविधियों में शामिल किसी को भी नहीं बख्शने का निर्देश दिया। त्योहारों और परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए दो दिन पहले यहां सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है जिसके तहत चार से अधिक लोगों के एक स्थान पर जुटने पर रोक है। यह 26 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सभी क्षेत्राधिकारियों को गुरुवार को बाबरी विध्वंस की बरसी के मौके पर अतिरिक्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी जांच की जाएगी। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement