Friday, March 29, 2024
Advertisement

यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व बाहुबली सांसद रिजवान जहीर ने छोड़ा पार्टी का साथ

पूर्व सांसद ने कहा कि वह तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहे हैं...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: March 22, 2018 17:17 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
rahul gandhi

लखनऊ: पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने आज कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिकता सदस्य से इस्तीफा दे दिया।

जहीर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे गए त्यागपत्र में कहा है कि वह सितम्बर 2016 में पार्टी से जुड़े़ थे। लेकिन लगभग 18 महीने के दौरान उन्होंने खुद को बिल्कुल उपेक्षित महसूस किया, जिससे उपजी हताशा के कारण वह खुद को कांग्रेस से अलग करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वह तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहे हैं।

पूर्व में बलरामपुर सीट से दो बार समाजवादी पार्टी के विधायक रह चुके जहीर ने बताया कि वह करीब डेढ़ लाख लोगों के साथ कांग्रेस से जुड़े़ थे, लेकिन उन्हें किसी जिम्मेदारी के लायक नहीं समझा गया। उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ बातचीत करके अगला कदम तय करेंगे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement