Friday, April 26, 2024
Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की फरियादियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात

अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दूसरे और अंतिम दिन राहुल ने सांसद निधि से बनी पांच सड़कों का उद्घाटन किया। उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तथा उनकी पत्नी पूर्व विधायक अमिता सिंह से भी मुलाकात की।

IANS Reported by: IANS
Published on: July 05, 2018 13:20 IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की फरियादियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात- India TV Hindi
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की फरियादियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आज गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में फरियादियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया। अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दूसरे और अंतिम दिन राहुल ने सांसद निधि से बनी पांच सड़कों का उद्घाटन किया। उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तथा उनकी पत्नी पूर्व विधायक अमिता सिंह से भी मुलाकात की।

सिंह ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि राहुल के साथ बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने के मुद्दे पर चर्चा हुई। देश का किसान ,मजदूर और बेरोजगार सभी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से परेशान है। केवल भाषणबाजी हो रही है जनहित के कोई कार्य नहीं किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल इन मसलों को लेकर चिंतित हैं।

सिंह ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार मिटाने की बात करती है तो उसे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के कारोबार के बारे में भी बात करनी चाहिए। मोदी सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने की घोषणा को सिंह ने चुनावी स्टंट बताया और कहा कि केन्द्र सरकार को अगर वाकई किसानों से प्रेम होता तो सत्ता में आने के एक साल के अंदर ही दाम बढ़ाने चाहिये थे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement