Saturday, April 20, 2024
Advertisement

चिन्मयानंद की तबियत बिगड़ी, लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी किया गया रेफर

र्व केन्द्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को सोमवार की सुबह केजीएमयू रेफर किया गया। जेल के सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों ने जिला कारागार में बंद चिन्मयानंद को एंजियोग्राफी के लिए लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया ।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 23, 2019 14:35 IST
CHINMAYANANDA- India TV Hindi
CHINMAYANANDA

शाहजहांपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को सोमवार की सुबह केजीएमयू रेफर किया गया। जेल के सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों ने जिला कारागार में बंद चिन्मयानंद को एंजियोग्राफी के लिए लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया । स्वामी के वकील ओम सिंह ने बताया कि भाजपा नेता की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने महसूस किया कि उन्हें एंजियोग्राफी की आवश्यकता है इसलिए उन्हें केजीएमयू रेफर किया गया । 

चिन्मयानंद के समर्थन में आये भाजपा नेता एवं पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद भी स्वामी के साथ लखनऊ गये हैं । प्रसाद ने स्वामी से जेल में रविवार को मुलाकात की थी । उन्होंने 72 वर्षीय स्वामी की गिरती सेहत पर चिन्ता व्यक्त की थी । उन्होंने कहा था कि चिन्मयानंद का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है और उन्हें इलाज के लिए केजीएमयू या किसी अन्य बडे़ अस्पताल में भेजने की आवश्यकता है । ओम सिंह ने बताया कि उन्होंने 20 सितंबर को सीजेएम की अदालत में अर्जी देकर आग्रह किया था कि चिन्मयानंद को इलाज के लिए लखनऊ स्थित केजीएमयू भेजने की अनुमति दी जाए । उनका स्वास्थ्य खराब है और उन्हें पर्याप्त इलाज की जरूरत है । जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने भाषा से रविवार को बताया था कि अदालत से निर्देश मिल गया है । जेल के डाक्टर चिन्मयानंद की देखरेख कर रहे हैं । 

शाहजहांपुर मेडिकल कालेज के डॉक्टरों का एक दल कल उन्हें देखने आया था । विशेष जांच दल :एसआईटी: ने चिन्मयानंद को बीते शुक्रवार गिरफ्तार किया था । अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है । उधर चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली विधि छात्रा अपने परिवार वालों के साथ इलाहाबाद रवाना हो गयी । वह दिन में संभवत: उच्च न्यायालय में पेश होगी । एसआईटी को उच्च न्यायालय में इस प्रकरण पर स्थिति रिपोर्ट सौंपनी है । विधि छात्रा और उसके तीन मित्रों के खिलाफ एसआईटी ने मामला दर्ज किया है । 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement