Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

यूपी: बसपा, कांग्रेस और रालोद के कुछ नेता BJP में हुए शामिल

बसपा, कांग्रेस और रालोद के कुछ नेताओं सहित प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए लोगों ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 23, 2019 18:20 IST
BJP- India TV Hindi
BJP

लखनऊ: बसपा, कांग्रेस और रालोद के कुछ नेताओं सहित प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए लोगों ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पार्टी कार्यालय पर बसपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं सहित प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए लोगों को उनके समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

दीक्षित ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा परिवार में शामिल होने के बाद वे सब अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करते हुए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए योजनापूर्वक कार्य में जुट जाएं।

उन्होंने बताया कि पाण्डेय एवं लोकसभा चुनाव सह प्रभारी गोवर्धन झड़फिया के समक्ष सदस्यता ग्रहण करने वालों में बसपा के वरिष्ठ नेता और तीन बार विधायक रह चुके छोटेलाल वर्मा (आगरा), पूर्व पुलिस महानिदेशक सूर्य कुमार शुक्ला (रायबरेली), राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव यतेन्द्र कुमार सैनी (बुलन्दशहर) शामिल हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement