Thursday, April 25, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश: बीजेपी सांसद ने जिन्ना को बताया महापुरुष, कहा- देश की आजादी में उनका भी योगदान था

हां एक तरफ बीजेपी इस तस्वीर को लेकर आक्रामक मुद्रा में है तो वहीं पार्टी की एक सांसद सावित्री बाई फुले ने जिन्ना के समर्थन में बयान जारी किया है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 10, 2018 23:49 IST
उत्तर प्रदेश...- India TV Hindi
उत्तर प्रदेश के बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्री बाई।

नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर के साथ शुरू हुआ विवाद अभी थमता नहीं दिख रहा है। जहां एक तरफ बीजेपी इस तस्वीर को लेकर आक्रामक मुद्रा में है तो वहीं पार्टी की एक सांसद सावित्री बाई फुले ने जिन्ना के समर्थन में बयान जारी किया है। उत्तर प्रदेश के बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्री बाई ने जिन्ना की तस्वीर लगाने के मुद्दे पर कहा है कि जिन्ना एक महापुरुष थे। देश की लड़ाई में उनका योगदान था।

वो महापुरुष थे और रहेंगे। वैसे ये सारा मुद्दा अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम की चिट्ठी लिखने के बाद शुरू हुआ है। अभ तक इस मुद्दे पर कई लोग जिन्ना के समर्थन में भी बयान दे चुके हैं। सावित्री बाई पिछले कुछ समय से पार्टी से नाखुश चल रही है। एससी-एसटी एक्ट पर भी सावित्री बाई खुल कर अपनी पार्टी की मुखालफत कर चुकी हैं।

वैसे सावित्री बाई अकेली नहीं है। उनके अलावा बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या भी इस विवाद में जिन्ना के समर्थन में बयान दे चुके हैं। स्वामी प्रसाद मौर्या ने कुछ दिनों पहले कहा था कि जिन महापुरुषों का योगदान इस राष्ट्र के निर्माण में रहा है, यदि हम उनपर उंगली उठाते हैं तो घटिया बात है। देश के बंटवारे से पहले जिन्ना का योगदान भी इस देश में था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement