Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

मॉब लिंचिंग पर आजम खान का बयान, '1947 में पाकिस्‍तान न जाने की मिल रही है सजा'

आजम खान ने कहा है कि मुसलमानों को 1947 से लेकर आज तक पाकिस्तान न जाने की ऐसी सजा मिल रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 20, 2019 11:13 IST
Azam Khan- India TV Hindi
Azam Khan

देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा की गई मारपीट) को लेकर रामपुर से सांसद आजम खान ने एक बड़ा बयान दिया है। आजम खान ने कहा है कि मुसलमानों को 1947 से लेकर आज तक पाकिस्‍तान न जाने की ऐसी सजा मिल रही है। आजम खान ने कहा कि जो भी होगा मुस्लिमों को उसे भुगतना होगा। अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले आजम खान यही नहीं रुके और साथ ही कहा, हमारे पूर्वज पाकिस्तान क्‍यों नहीं गये? ये मौलान आजाज जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू से पूछिए। उन्होंने मुस्लिमों से वादे किये थे। 

उन्‍होनें कहा कि देश में सरकारें मजबूत हैं और मुसलमान कमजोर हैं, यही कारण है कि हमें 1947 के बाद से बहुत जिल्‍लत की जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। अगर मुसलमान पाकिस्तान चले जाते तो उन्हें यह सजा नहीं मिलती। मुसलमान यहां हैं तो हैं, सजा तो भुगतेंगे।

बता दें कि रामपुर से पहली बार चुनकर संसद पहुंचे आजम खान के लिए पिछले कुछ दिन बेहद मुश्किल भरे गुजरे हैं। उन्‍हें भूमाफिया घोषित करते हुए भूमि अतिक्रमण को लेकर उनके खिलाफ 23 एफआईआर दर्ज हुई हैं। आजम खान ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताते हुए कहा बीजेपी पर आरोप लगाया कि जब से उन्होंने बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीता है तब से उन्हें सजा दी जा रही है। 

Latest Uttar Pradesh News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement