Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, सड़क पर नमाज अदा करने से परहेज करें मुसलमान

ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने रविवार को कहा कि ‘शरीयत के हिसाब से खाली जगह पर नमाज अदा की जा सकती है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: July 28, 2019 15:07 IST
Representational Image | PTI- India TV Hindi
Representational Image | PTI

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के कुछ शहरों में सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में कुछ हिंदूवादी संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने की घटनाओं के बीच मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सड़क पर नमाज अदा करने से परहेज करने के लिए कहा है। ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने रविवार को कहा कि ‘शरीयत के हिसाब से खाली जगह पर नमाज अदा की जा सकती है। खाली जगह पर नमाज पढ़ना जायज है।’ 

‘हिंदुत्व में नहीं है जोर-जबर्दस्ती की गुंजाइश’

इस सवाल पर कि सड़क तो कोई खाली जगह नहीं है, मौलाना ने कहा कि वह इसके आगे कुछ नहीं कहना चाहते। मेरी बात का मतलब निकालने का काम सुनने और पढ़ने वालों पर छोड़ दें। उधर, कथित हिंदूवादी संगठनों द्वारा जबरन ‘जय श्रीराम’ बुलवाने और विरोध पर मारपीट किए जाने की हाल की घटनाओं पर बोर्ड के एक अन्य वरिष्‍ठ सदस्‍य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि उन्‍होंने हिंदुत्‍व के बारे में जितना भी पढ़ा है, उसमें कहीं भी जोर जबर्दस्‍ती की गुंजाइश नहीं है। 

AIMPLB suggests Muslims to avoid offering Namaz on road

कोलकाता में ईद के मौके पर बेलगचिया फ्लाइओवर पर नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग। PTI File

‘राम ने कहीं जबरन जयकारे के लिए नहीं कहा’
महली ने कहा कि भगवान राम ने कहीं भी अपने मानने वालों से यह नहीं कहा है कि किसी से जबरन जयकारा लगवाएं। उन्होंने कहा कि वह तो मर्यादा पुरुषोत्‍तम हैं, उनके नाम पर अमर्यादित आचरण कैसे किया जा सकता है? उन्‍होंने कहा, ‘जो लोग ऐसा कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उन्‍हें भगवान राम और उनकी शिक्षा पर गहराई से अध्‍ययन करना चाहिए, ताकि उन्‍हें पता चले कि वह जिनके नाम पर जुल्‍म कर रहे हैं, उनका इस बारे में क्‍या कहना है।’ 

हनुमान चालीसा पर मौलान रहमानी ने रखी राय
मौलाना वली रहमानी ने हालांकि हनुमान चालीसा पाठ पर कहा कि भगवा चोला पहनकर, अराजकता फैलाना, मुस्लिम समाज पर धौंस मारना, कुछ लोगों की आदत बन गई है। दूसरी ओर, मुसलमानों का मार खाने के बाद बिलबिला कर रह जाने का मिजाज बन गया है। खालिद रशीद फरंगी महली ने सड़क पर नमाज पढ़े जाने के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्‍होंने कहा ‘नमाज अल्‍लाह की इबादत है। किसी को तकलीफ देकर इबादत करना ठीक नहीं है।’ 

Hanuman Chalisa on Road

कोलकाता में ही खुले में नमाज के विरोध में सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हिंदू कार्यकर्ता | Video Grab

‘सड़क पर रोज नमाज नहीं पढ़ी जाती’
हालांकि महली ने यह भी कहा कि सड़क पर नमाज पढ़ना कोई रोजाना की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ जुमे के दिन, वह भी चंद मस्जिदों में जब जगह भर जाती है तो लोग मजबूरन सड़क पर नमाज पढ़ते हैं लेकिन अगर किसी को इस सिलसिले में कोई ऐतराज है तो नमाजियों को थोड़ी जहमत उठाकर दूसरी मस्जिदों में वक्‍त से पहुंचकर नमाज अदा कर लेनी चाहिए।’ 

सड़क पर हुआ था हनुमान चालीसा का पाठ
यूपी के हाथरस जिले में हाल ही में हिन्‍दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर नमाज पढ़े जाने के विरोध में हनुमान मंदिर के बाहर सड़क पर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया था। उनका कहना था कि जब सड़क पर नमाज पढ़़ी जा सकती है तो हनुमान चालीसा क्‍यों नहीं? उन्होंने यह भी कहा कि अब हर मंगलवार को सड़क पर चालीसा पाठ किया जाएगा। अलीगढ़ में भी सड़क पर नमाज पढ़े जाने के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू होने का संज्ञान लेते हुए सड़क पर बिना इजाजत ऐसी किसी भी गतिविधि पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement