Thursday, March 28, 2024
Advertisement

यूपी: जुमे के दिन बंद रहता था सरकारी स्कूल, मामला खुलते ही प्रशासन में मचा हड़कंप

इस प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग पर नाम भी बदल दिया गया था, नियमों को ताक पर रखकर उर्दू में होता था कामकाज।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 22, 2018 15:06 IST
A government primary school in Uttar Pradesh found to be taking weekly off on Fridays | Facebook- India TV Hindi
A government primary school in Uttar Pradesh found to be taking weekly off on Fridays | Facebook

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय के जुमे के दिन बंद रहने और रविवार को खुले होने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक संप्रदाय विशेष के प्रधानाध्यापक ने कथित तौर पर मनमानी करते हुए शुक्रवार को स्कूल बंद रखने की परंपरा शुरू कर दी है। वहीं, रविवार को यह विद्यालय खुला रहता है। इसका खुलासा कल शुक्रवार को हुआ तो बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से जांच पत्रावली तलब करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है।

स्कूल का नाम भी बदला हुआ मिला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलेमपुर के खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद मिश्र को गुरुवार को जानकारी मिली कि प्राथमिक विद्यालय नवलपुर में तैनात प्रधानाध्यापक खुर्शेद अहमद शुक्रवार को स्कूल बंद रखते हैं। इसकी जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी देवी शरण सिंह और हरेंद्र द्विवेदी को विद्यालय भेजा। दोनों लोग 9:45 बजे स्कूल पर पहुंचे तो वह बंद मिला। सिर्फ इतना ही नहीं, स्कूल की बिल्डिंग पर इसका नाम भी बदला हुआ पाया गया। इस स्कूल का नाम प्राथमिक विद्यालय नवलपुर होना चाहिए, जबकि इसका नाम इस्लामिया प्राइमरी स्कूल नवलपुर लिखा हुआ पाया गया।

’95 फीसदी छात्र मुस्लिम समुदाय के’
इन दोनों ने खंड शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दी। इस पर उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक खुर्शेद अहमद को सभी पत्रावलियों के साथ कार्यालय बुलाया। पत्रावलियों की जांच में पाया गया कि काफी समय से उक्त विद्यालय शुक्रवार को बंद रहता है और इसके एवज में रविवार को खोला जाता है। रजिस्टर की जांच में भी इसकी पुष्टि हुई। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के पूछने पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में पंजीकृत 91 छात्रों में से करीब 95 फीसदी मुस्लिम समुदाय के हैं, इसलिए जुमे को विद्यालय बंद कर रविवार को खोलते हैं। 

नियमों को ताक पर रखकर उर्दू में लिखी गईं चिट्ठियां
प्रधानाध्यापक ने यह भी दावा किया कि वह 2008 में इस विद्यालय में जब आए थे उसके पहले से ही यहां यह परंपरा चली आ रही थी। बेसिक शिक्षाधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने इस सबंध में कहा कि प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की स्थापना के समय से ही इस तरह की परंपरा की बात कही है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। विद्यालय में तमाम जरूरी पत्राचार भी आपस में उर्दू में ही किए गए हैं, जबकि परिषदीय विद्यालय हिन्दी माध्यम के अलावा सिर्फ अंग्रेजी माध्यम से ही संचालित हो सकता है।

‘जिम्मेदार लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई’
जिला अधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी से पूरी जांच रिपोर्ट तलब की गई है। बिना किसी निर्देश अथवा आदेश के शुक्रवार को विद्यालय बंद रखना और रविवार को खोलना गंभीर बात है। इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement