Friday, April 19, 2024
Advertisement

राज्‍यसभा सांसदों को मिलने वाले वेतन-भत्तों को जानकर चौंक जाएंगे आप, खुद पढ़िए

गुजरात राज्यसभा चुनाव पर पिछले कई दिनों से चल रही रस्‍साकशी के बीच आपके दिमाग में ये सवाल जरूर उठता होगा कि नेता आखिर राज्यसभा जाने के लिए इतना मारामारी क्यों करते है। राज्‍यसभा पहुंचने वाले सांसदों के वेतन और सुविधाओं को लेकर भी सवाल आया होगा।

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Published on: August 09, 2017 10:36 IST
rajya-sabha- India TV Hindi
rajya-sabha

नई दिल्ली: दिनभर की राजनीतिक गहमागहमी के बाद मंगलवार देर रात गुजरात राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए। कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले अहमद पटेल ने जीत दर्ज करते हुए राज्यसभा में अपनी जगह बरकरार रखी है। पटेल को कुल 44 वोट मिले। वहीं भाजपा की ओर से अमित शाह और स्मृति ईरानी ने भी राज्यसभा में अपनी सीट पक्की की। यह चुनाव कांग्रेस के लिए प्रतिष्‍ठा का सवाल बना हुआ था।

गुजरात राज्यसभा चुनाव पर पिछले कई दिनों से चल रही रस्‍साकशी के बीच आपके दिमाग में ये सवाल जरूर उठता होगा कि नेता आखिर राज्यसभा जाने के लिए इतना मारामारी क्यों करते है। राज्‍यसभा पहुंचने वाले सांसदों के वेतन और सुविधाओं को लेकर भी सवाल आया होगा। तो बता दें कि राज्‍यसभा सांसद वेतन के मामले में भले ही लोकसभा के सांसदों से पीछे हो लेकिन इन्‍हें मिलने वाली सुविधाएं काफी अहम होती हैं। आपको बता दें कि राज्यसभा सदस्यों का वेतन महज 16 हजार रुपये प्रतिमाह होता है लेकिन सुविधाओं का इतना भरमार है कि राजनेता इसे चूकना नहीं चाहते। आइए आपको बताते हैं राज्यसभा सदस्यों की सैलरी और सुविधाओं से जुड़ी खास बातें...

मासिक वेतन

राज्यसभा सांसदों का वेतन विधानसभा सदस्‍यों से भी कम होता है लेकिन सुविधाओं के मामले में ये उनसे कही आगे होते हैं। वेतन के तौर पर इन्‍हें हर माह केवल 16000 रुपए मिलते हैं। यह सैलरी उन्हें वेतन और भत्‍ता मेंबर ऑफ पार्लियामेंट एक्‍ट 1954 सैलरी, अलाउंस और पेंशन के तहत दिया जाता है।

दैनिक भत्‍ता

राज्य सभा सांसदों को दैनिक भत्‍ते का भुगतान सदन चलने के अनुसार होता है। साल में जितने दिन भी सदन चलता है, उन्‍हें उतने ही दिन का दैनिक भत्‍ता एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है।

संवैधानिक भत्ता

वहीं इन्‍हें 20 हजार रुपये प्रतिमाह अलग से संवैधानिक भत्ता मिलता है। इसके अलावा कार्यालय व्‍यय भत्‍ते के नाम पर प्रत्‍येक राज्य सभा मेंबर को 20 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते हैं।

अगले स्लाइड में जानें कितना मिलता है यात्रा भत्ता और अन्‍य सुविधाएं........

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement