Saturday, April 20, 2024
Advertisement

कुंभ में कैबिनेट की बैठक, मंत्रियों के साथ CM योगी ने संगम में लगाई डुबकी, 600 Km लंबा एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान, ‘उरी’ टैक्स फ्री

देश के इतिहास में पहली बार कुंभ में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 30, 2019 0:03 IST
उत्तर प्रदेश के...- India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई। प्रदेश के इतिहास में पहली बार कुंभ में हुई इस बैठक में कैबिनेट ने मेरठ से प्रयागराज के बीच 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे को बनाने पर सहमति जताई है। इसके अलावा महर्षि वाल्मिकी और महर्षि भारद्वाज के आश्रम का सौंदर्यीकरण किए जाने पर भी सहमति बनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने महर्षि वाल्मिकी की भव्य प्रतिमा और रामायण पर शोध संस्थान पर भी अपनी सहमति जता दी है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘8,864 करोड़ रुपये को खर्च कर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की शुरुआत की जाएगी। जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जा चुका है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि उपज बढा़ने, मंडी में किसान का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए कुछ फैसले किए गए हैं।’ वहीं, SGPGI पर बात करते हुए योगी ने कहा कि यह एम्स के समकक्ष है और यहां के डॉक्टरों को एम्स के डॉक्टरों जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म ‘उरी’ को SGST फ्री करने की घोषणा की गई।

इसके अलावा सीएम योगी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि उपज बढा़ने, मंडी में किसान का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए कुछ फैसले किए गए हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड बनने के बाद राजधानी लखनऊ के बाहर यह कैबिनेट की पहली बैठक थी। उत्तराखंड बनने से पहले उत्तरप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक कभी-कभी नैनीताल में होती थी। यह भी अंतिम बार 1962 में हुई थी। बंटवारे के बाद यह पहला मौका था कि प्रदेश कैबिनेट की बैठक लखनऊ से बाहर हुई। वहीं, कुंभ में तो किसी भी सरकार की कैबिनेट बैठक का यह पहला मौका था।

सीएम योगी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बातें:

  • मीडिया ने कुंभ का शानदार प्रस्तुतिकरण किया है।
  • कुंभ का आयोजन अद्भुत है। इसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है।
  • प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही अक्षयवट खुल सका है। नमामि गंगे परियोजना की वजह से ही लोग गंगा में नहा रहे हैं।
  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री पिछले कुंभ में गंदगी की वजह से ही बिना नहाए लौटे हैं।
  • प्रयागराज को वेस्टर्न यूपी से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। 600 किमी लंबा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे होगा। 6 लेन के एक्सप्रेसवे के निर्माण में 36 हजार करोड़ की लागत आएगी। 
  • प्रयागराज में भारद्वाज ऋषि की मूर्ति व पार्क के बाद आश्रम का भी सुंदरीकरण किया जाएगा।
  • प्रयाग के श्रृंगवेरपुर धाम का विकास किया जाएगा। निषादराज की मूर्ति भगवान राम के साथ मूर्ति लगाई जाएगी। पार्क भी बनेगा।
  • महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा व शोध संस्थान वाल्मीकि स्थल पर शुरू होगा।
  • प्रदेश के कुष्ठ रोगियों 3791 को मुफ्त आवास मुहैया कराएंगे।
  • बुंदेलखंड के विकास के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे भी तैयार कराया जाएगा। यह 296 किमी का होगा। इसमें 8864 करोड़ खर्च होगा।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का 91 किमी का लिंक भी तैयार होगा।
  • मंडी समिति में अब सभापति व उपसभापति होंगे जो किसान ही होंगे।
  • एसजीपीजीआई के डॉक्टर्स को एम्स जैसी सुविधा मिलेगी।
  • उरी फ़िल्म यूपी में टैक्स फ्री होगी। स्टेट जीएसटी माफ करने की घोषणा।
  • कैबिनेट ने जार्ज फर्नांडीज को प्रस्ताव पारित कर श्रद्धांजलि दी है।
  • डुबकी की कामना देश को मजबूत नेतृत्व जारी रहे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement