Thursday, April 25, 2024
Advertisement

अल्पसंख्यकों का जो भी वोट मिला, वो मेरे लिए आशीर्वाद : वरुण गांधी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य वरूण गांधी ने कहा है कि उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय का वोट अधिक नहीं मिला लेकिन जो भी मिला, वह उनके लिए आशीर्वाद है। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 11, 2019 19:32 IST
Varun Gandhi File Photo- India TV Hindi
Varun Gandhi File Photo

पीलीभीत (उत्तरप्रदेश): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य वरुण गांधी ने कहा है कि उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय का वोट अधिक नहीं मिला लेकिन जो भी मिला, वह उनके लिए आशीर्वाद है। वरूण अपने निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कहा, ''अल्पसंख्यक समुदाय का वोट अधिक नहीं मिला लेकिन ये भी सच है जिन अल्पसंख्यक लोगों ने मुझे वोट दिया, वो मेरे लिये आशीर्वाद है।'' 

उन्होंने कहा, ''बहुत से अल्पसंख्यक मेरा साथ दे रहे थे, मेरा प्रचार कर रहे थे । उनको अपने समाज में ताने दिए जा रहे थे, फिर भी वे डगमगाए नहीं और मुझे जी जान से चुनाव लड़ाया।'' 

वरूण ने कहा कि अब वह पीलीभीत को छोडऩे वाले नहीं हैं। तीस—चालीस साल तक तो कहीं जाने वाले नहीं, पीलीभीत के लोगों की ही सेवा करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement