Friday, March 29, 2024
Advertisement

बीएचयू में छात्र नेता की गिरफ्तारी के बाद उपद्रव, स्कूल बस को लगायी आग

काशी हिन्दू विश्विद्यालय में बुधवार की शाम छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की और एक स्कूल बस को आग के हवाले कर दिया

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Published on: December 20, 2017 22:47 IST
BHU, Violence- India TV Hindi
BHU, Violence

वाराणसी:  काशी हिन्दू विश्विद्यालय में बुधवार की शाम छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की और एक स्कूल बस को आग के हवाले कर दिया।पुलिस के अनुसार पिछले दिनों परिसर में आईआईटी...बीएचयू के एक कार्यक्रम में हुए विवाद में छात्र नेता आशुतोष सिंह का नाम शामिल था। लंका पुलिस ने इस मामले में आज आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद भड़के कुछ छात्रों ने बीएचयू मुख्य द्वार को बंद करके धरना शुरू कर दिया। छात्र पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। 

पुलिस ने बताया कि समाजवादी छात्रसभा के छात्र नेता आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी से नाराज छात्रों ने एक निजी स्कूल बस को आग लगा दी। उग्र छात्रों ने सुंदरलाल चिकित्सालय से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक खड़े दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर कर दिया। उग्र छात्रों ने मुख्य प्राक्टर पर भी पथराव किया।पुलिस ने बताया कि इस बीच छात्रों ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पत्थर मारकर तोड़ दिया। पुलिस उपद्रवी छात्रों को तलाश कर रही है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement