Saturday, May 11, 2024
Advertisement

बागी विधायक का आरोप, CM रावत 15 करोड़ में खरीद रहे MLA

उत्तराखंड के बाग़ी विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो टेप दिखाया है। इस टेप में कुछ लोगों को मंत्री पद का ऑफर देने की बात चल रही है।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: March 26, 2016 12:40 IST
harish rawat- India TV Hindi
harish rawat

नई दिल्ली: उत्तराखंड के बाग़ी विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो टेप दिखाया है। इस टेप में कुछ लोगों को मंत्री पद का ऑफर देने की बात चल रही है। साथ ही हरीश रावत के सामने बैठे शख्स की आवाज़ सुनाई दे रही है जिसमें बागी विधायकों को खरीद-फरोख्त की पेशकश की जा रही है।

उत्तराखंड के बागी विधायक हरक सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद विधायकों को इस स्टिंग में 15 करोड़ तक देते दिख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बागी विधायकों को जान का खतरा है इसीलिए केन्द्र सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करे।

गौरतलब है कि, उत्तराखंड में 4 साल पुरानी कांग्रेस सरकार संकट में घिर गयी है। उसके 9 विधायकों ने बगावत का झंडा बुलंद करते हुए सरकार गठन का दावा पेश करने वाली भाजपा का समर्थन किया। पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद भगत सिंह कोशियारी के नेतृत्व में भाजपा का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के के पाल से मिला और कहा कि हरीश रावत सरकार अल्पमत में आ गयी है और इसे बर्खास्त किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड मामलों के भाजपा प्रभारी श्याम जाजू और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल थे।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement