Saturday, April 20, 2024
Advertisement

स्पीकर की चेयर पर थीं रमा देवी, आजम खान ने कहा- जी चाहता है आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं

आजम ने बीजेपी सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद स्पीकर ने उनको मर्यादा में रहने की हिदायत दी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 25, 2019 15:53 IST
Uproar in Lok Sabha over SP MP Azam Khan's comment on BJP...- India TV Hindi
Uproar in Lok Sabha over SP MP Azam Khan's comment on BJP MP Rama Devi

नई दिल्ली: लोकसभा में आजम खान के विवादित बयान पर भारी हंगामा खड़ा हो गया है। आजम ने चेयर के खिलाफ एक ऐसी टिप्पणी की जिस पर हंगामा हो गया। आजम ने बीजेपी सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद स्पीकर ने उनको मर्यादा में रहने की हिदायत दी। वहीं बीजेपी ने आजम खान से माफी की मांग की है।

आजम ने रमा देवी प टिप्पणी करते हुए कहा, ''आप मुझे इतनी अच्छी लगती है कि मेरा मन करता है कि आप की आंखों में आंखे डाले रहूं।''

बता दें कि विवादित बयान के लिए आजम खान ने माफी तो नहीं मांगी लेकिन लोकसभा से वॉकआउट जरूर कर दिया। जाते-जाते आजम खान ये कहते गए कि अपमानित होने से अच्छा है कि वो सदन से चले जाएं।

देखें वीडियो-

आजम खान के बयान पर विवाद हुआ तो उनकी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उनके बचाव में खड़े हुए और उन्होंने कहा कि आजम खान ने कुछ भी ऐसा नहीं बोला जिससे पीठ की गरिमा को ठेस पहुंचा हो। इस दौरान अखिलेश यादव और बीजेपी के सांसदों के बीच तीखी बहस हो गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement