Friday, April 19, 2024
Advertisement

मालदा: राहुल गांधी की रैली में चली कुर्सियां, नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

पश्चिम बंगाल के मालदा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली वाली जगह पर उचित प्रबंध नहीं होने को लेकर पार्टी समर्थकों ने शनिवार को हंगामा किया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 23, 2019 16:46 IST
Malda Congress Rally- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Malda Congress Rally

मालदा (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के मालदा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली वाली जगह पर उचित प्रबंध नहीं होने को लेकर पार्टी समर्थकों ने शनिवार को हंगामा किया। चंचल स्थित रैली परिसर में हंगामे के समय राहुल मौजूद नहीं थे। उन्हें बिहार के पूर्णिया से अपराह्न तीन बजे यहां पहुंचना था। 

निकटवर्ती जिलों से यहां पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली स्थल पर समर्थकों के बैठने का उचित प्रबंध नहीं होने को लेकर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की। परिसर में मौजूद राज्य कांग्रेस नेताओं और पुलिस कर्मियों ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशों का कोई फायदा नहीं हुआ और समर्थकों ने मंच के सामने वीआईपी लोगों के बैठने की जगह पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पुलिस और पार्टी नेताओं ने भीड़ को बमुश्किल शांत किया जिसके बाद हालात काबू में आए। राहुल गांधी चंचल रैली से पश्चिम बंगाल में पार्टी का चुनाव प्रचार अभियान आरंभ करेंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement