Saturday, April 27, 2024
Advertisement

मुद्दे को उठाना दिखावा है, राफेल विरोधी लॉबी के दबाव में काम कर रहे हैं राहुल: BJP

राफेल मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच टकराव थमता नहीं दिख रहा है और दोनों दलों में तकरार बढ़ती ही जा रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 07, 2019 14:33 IST
Union Minister Ravi Shankar Prasad and Congress President Rahul Gandhi | PTI File- India TV Hindi
Union Minister Ravi Shankar Prasad and Congress President Rahul Gandhi | PTI File

नई दिल्ली: राफेल मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच टकराव थमता नहीं दिख रहा है और दोनों दलों में तकरार बढ़ती ही जा रही है। भाजपा ने सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा राफेल मामले को उठाना सिर्फ दिखावा है। पार्टी ने कहा कि वास्तव में वह राफेल विरोधी लॅाबी के दबाव में काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राफेल सौदे के संबंध में मीडिया में एक महत्वपूर्ण खबर आई है और इससे स्पष्ट होता है कि क्यों कांग्रेस और राहुल गांधी राफेल का इतना विरोध कर रहे हैं।

‘क्या यूरोफाइटर के लॉबिस्ट के दबाव में हैं राहुल’

उन्होंने सवाल किया, ‘क्या राफेल का इसलिये विरोध हो रहा है क्योंकि यूरोफाइटर के लॉबिस्ट का दबाव था?’ प्रसाद ने बोफोर्स, पनडुब्बी घोटाला और अगस्ता वेस्टलैंड मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में ऐसा कोई भी रक्षा सौदा नहीं हुआ जिसमें ‘सौदेबाजी नहीं हुई हो’। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बार बार ‘झूठ’ बोलने में लगे हुए हैं। प्रसाद ने कहा कि क्रिश्चन मिशेल और हस्के से जुड़े जो दस्तावेज मिले हैं, वे विस्फोटक हैं। वे यूरोफाइट के बिचौलिये के रूप में भी काम कर रहे थे। ऐसे लोग तब के पदाधिकारियों, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री एवं एक बहुचर्चित ‘परिवार’ को जानते रहे हैं।

‘रक्षा दस्तावेजों में एक परिवार का नाम बार-बार क्यों?’
उन्होंने सवाल किया कि क्यों एक के बाद एक रक्षा दस्तावेजों में एक ‘परिवार’ का नाम आता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी से 3 सवाल पूछना चाहते हैं, जब 2011-12 में राफेल में निविदा में कीमत सबसे कम थी तब इस सौदे पर वार्ता के 8-9 साल बाद केवल इसलिए अंतिम रूप नहीं दिया गया क्योंकि यूरोफाइटर के लिए लॉबिंग हो रही थी। किसके दबाव में पुनर्विचार की बात कही गई? उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल इसलिये राफेल का विरोध कर रहे हैं क्योंकि यूरोफाइटर के लिए लॉबिस्ट का दबाव था? क्या कोई कमीशन नहीं मिला था?

‘विरोधियों के दबाव में काम कर रहे हैं राहुल’
प्रसाद ने पूछा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कब तक देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब वायु सेना को विमान की जरूरत है, पड़ोसी देश अपनी वायु सेना को मजबूत बना रहे हैं तब वायु सेना के मनोबल को तोड़ने का प्रयास क्यों हो रहा है? कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राफेल मामले को उठाना और इस पर विरोध सिर्फ दिखावा है तथा राहुल, राफेल के विरोधियों के दबाव में काम कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement