Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र: उद्धव ने जारी की ‘फडणवीस की धमकाने वाली ऑडियो क्लिप’, CM ने दिया यह जवाब

पालघर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की एक ऑडियो क्लिप जारी की है जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से उपचुनाव जीतने के लिए कथित तौर पर हर तौर-तरीका अपनाने की अपील करते सुनाई दे रहे हैं...

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: May 26, 2018 17:15 IST
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis and Shiv Sena chief Uddhav Thackeray | PTI- India TV Hindi
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis and Shiv Sena chief Uddhav Thackeray | PTI

मुंबई: पालघर  लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की एक ऑडियो क्लिप जारी की है जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से उपचुनाव जीतने के लिए कथित तौर पर हर तौर-तरीका अपनाने की अपील करते सुनाई दे रहे हैं। उद्धव ने पालघर में शुक्रवार की रात एक रैली को संबोधित करते हुए ऑडियो क्लिप जारी किया। पालघर में 28 मई को उपचुनाव होने वाले हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि शिवसेना ने ऑडियो क्लिप से छेड़छाड़ की है और वह पूरी क्लिप जल्द ही जारी करेगी। पार्टी ने कहा कि वह ‘प्रौद्योगिकी के गलत इस्तेमाल’ की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।

फडणवीस को क्लिप में कहते सुना जा रहा है,‘पालघर में यदि कोई हमारे वजूद को चुनौती दे रहा है और हमसे विश्वासघात कर रहा है, हमारा सहयोगी बताते हुए हमारे पीठ में छुरा मारा है, तो उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए। हमें अब चुप नहीं बैठना चाहिए। हमें बड़ा हमला करना चाहिए और उन्हें दिखा देना चाहिए कि भाजपा क्या है।’ उन्होंने कथित तौर पर कहा,‘यदि हम इस चुनाव को जीतना चाहते हैं, तो उसी तरह का जवाब देना होगा, साम, दाम, दंड, भेद’ का इस्तेमाल कर जवाब दें। किसी की धौंस बर्दाश्त नहीं करें। उलटा उन पर धौंस जमाएं, मैं आपके पीछे खड़ा रहूंगा।’ ऑडियो जारी करने के बाद उद्धव ने चुनाव आयोग से फडणवीस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि विरोधी दल के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल एक मुख्यमंत्री को शोभा नही देता। 

वहीं, विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव आयोग से क्लिप की जांच कराने की मांग की। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने ऑडियो क्लिप पर फडणवीस का स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा,‘मुख्यमंत्री को क्लिप के बारे में स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए। हम चुनाव आयोग से इसकी जांच और उचित कार्रवाई करने की मांग करते हैं।’ चव्हाण ने एक ट्वीट में कहा, ‘यदि क्लिप सही है तो मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए, लेकिन यदि यह फर्जी है तो फडणवीस को उद्धव ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’ NCP प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी चुनाव आयोग से मामले की जांच करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ IPC की धारा 506 के तहत शिकायत करने की भी मांग की। उन्होंने कहा, ‘यदि मुख्यमंत्री इस तरह से लोगों को धमका रहे हैं तो यह चुनावी माहौल को खराब करने जैसा है।’

CM फडणवीस ने उद्धव की क्लिप पर दिया जवाब

उद्धव द्वारा जारी की गई क्लिप पर फडणवीस ने शनिवार को कहा कि ऑडियो क्लिप से ‘छेड़छाड़’ की गई है। फडणवीस ने कहा कि यदि क्लिप में उनकी ओर से कही गई बातें अनुचित निकलीं तो वह कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने भी 14 मिनट की ऑडियो क्लिप जारी की और दावा किया कि यह पूरी क्लिप है। उपनगरीय इलाके वसई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘शिवसेना को अपनी हार नजर आ रही है और इसलिए वह इस स्तर तक आ गई है। सेना ने मेरी ऑडियो क्लिप को तोड़-मरोड़ कर लोगों के सामने पेश किया ताकि उन्हें गुमराह किया जा सके। क्लिप में मेरा आखिरी वाक्य यह था कि हम सत्ता में हैं, लेकिन कभी इसका दुरूपयोग नहीं करेंगे। उन्होंने इस लाइन को जारी ही नहीं किया। यदि उन्होंने इसे जारी किया होता तो उनका दावा औंधे मुंह गिरता। शिव सेना की ओर से जारी की गई पूरी क्लिप सुनें। मैंने जो कुछ कहा, यदि उसमें कुछ गलत है तो मैं कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हूं।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement