Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

शिवराज के मंत्री बोले, सड़कों की तारीफ से तकलीफ हो तो विरोधी मध्य प्रदेश से बाहर चले जाएं

मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बहुचर्चित बयान को लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने सोमवार को सही ठहराया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 01, 2018 16:22 IST
Shivraj Singh Chouhan | PTI File- India TV Hindi
Shivraj Singh Chouhan | PTI File

इंदौर: मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बहुचर्चित बयान को लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने सोमवार को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी के विरोधियों को सूबे की सड़कों की इस तारीफ से दिक्कत है तो वे सूबे से बाहर चले जाएं। सिंह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने पिछले साल अपने अमेरिका दौरे में वॉशिंगटन में सड़कों के मामले में इंदौर की तारीफ की थी। अगर मध्य प्रदेश की सड़कों की इस तारीफ से हमारे विरोधियों को कठिनाई होती है, तो वे यह राज्य छोड़ दें और यहां नहीं रहें। क्या तारीफ करना कोई गलत बात है?’

विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू होने के बीच भाजपा के विरोधी सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के उस बयान को लेकर कटाक्षपूर्ण पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने सूबे की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताया था। इन पोस्ट के साथ राज्य की कुछ बदहाल सड़कों की तस्वीरें और वीडियो भी जोड़े जा रहे हैं। इस बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर लोक निर्माण मंत्री ने कहा, ‘आप इंदौर एयरपोर्ट के पास की सड़क का फोटो देख लें और वॉशिंगटन की उस सड़क का फोटो देख लें जिससे मुख्यमंत्री गुजरे थे। आपको असलियत का पता चल जाएगा।’ उन्होंने राज्य की पूर्ववर्ती दिग्विजय सिंह सरकार (दिसंबर 1993 से दिसंबर 2003) पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में पूरे प्रदेश की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई थीं।

सिंह ने कहा, ‘हमारी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में सड़कों, पुलों आदि का गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूरी प्रामाणिकता से किया जा रहा है। अब ऐसे लोग हमसे सवाल कर रहे हैं, तो आगामी विधानसभा चुनावों में जनता ही उनको जवाब देगी।’ सड़कों के गड्ढों के कारण होने वाली मौतों के मामले में मध्य प्रदेश के देश के शीर्ष राज्यों की सूची में शामिल होने की खबरों के सवाल पर लोक निर्माण मंत्री ने कहा, ‘चालकों के नशे में होने और अन्य कारणों से सूबे की सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। हमारा विभाग स्थिति की समीक्षा कर इस सिलसिले में सही आंकड़े पेश करेगा।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement