Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

तमिलनाडु: दिनाकरन खेमे को छोड़ सांसद ने दिया मुख्यमंत्री गुट को समर्थन

सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (AIADMK) में टीटीवी दिनाकरन गुट की एक सांसद ने आज पाला बदलते हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की अगुवाई वाले खेमे को समर्थन दे दिया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: September 22, 2017 16:11 IST
dinakaran- India TV Hindi
dinakaran

चेन्नई: सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (AIADMK) में टीटीवी दिनाकरन गुट की एक सांसद ने आज पाला बदलते हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की अगुवाई वाले खेमे को समर्थन दे दिया।

हाशिये पर डाल दिए गए पार्टी के नेता दिनाकरन के बारे में तेनकासी अजा सीट से अन्नाद्रमुक सांसद वी वसंती ने आरोप लगाया कि उन्होंने अम्मा सरकार अन्नाद्रमुक सरकार को अपदस्थ करने के लिए द्रमुक के साथ गठजोड़ कर लिया है। दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को उनके समर्थक अम्मा कहते थे।

खेमा बदलने के बारे में पूछे जाने पर वसंती ने कहा, क्या उन्हें यह शोभा देता है कि वह दिनाकरन द्रमुक के साथ गठबंधन करके इस सरकार को गिरा देंगे वह यह बार-बार कह रहे हैं और हमें यह पसंद नहीं है। पार्टी के 1.5 करोड़ समर्थक इससे क्षुब्ध हैं।

उन्होंने कहा, अम्मा ने निस्सवार्थ भाव से लेागों के लिए काम किया। यह सरकार कैसे गिराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिनाकरन को छोड़ कर कुछ और लोग मुख्यमंत्री के खेमे में आ सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement