Friday, April 26, 2024
Advertisement

राफेल को लेकर वायुसेना प्रमुख धनोआ के बयान पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के राफेल विमानों से जुड़े बयान पर सवाल उठाया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 26, 2019 13:04 IST
Manish Tewari slams Air Chief Marshal Dhanoa over his statement on Rafale jets | PTI File- India TV Hindi
Manish Tewari slams Air Chief Marshal Dhanoa over his statement on Rafale jets | PTI File

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के राफेल विमानों से जुड़े बयान पर सवाल उठाया है। तिवारी ने कहा है कि चुनावी मौसम में धनोआ के बयान का सियासी असर हो सकता है। उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारियों को चुनावों के दौरान इस तरह के बयानों से परहेज करना चाहिए। आपको बता दें कि इस समय देश की सियासत में राफेल विमान एक बड़े मुद्दे के तौर पर उभरे हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस इन विमानों की खरीद में घोटाला होने की बात कह रही है, तो दूसरी तरफ सरकार इससे इनकार करते हुए राफेल को वायुसेना के लिए जरूरी बता रही है।

इससे पहले एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा था कि यदि भारत के बार राफेल विमान आ जाते हैं तो उसके बाद पाकिस्तान बॉर्डर के पास आने की हिम्मत भी नहीं करेगा। उन्होंने कहा था कि इस विमान के आने से भारत की वायु रक्षा क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी और पाकिस्तान सीमा के पास आने में हिचकेगा। धनोआ ने कहा था कि राफेल के आने से हमारे पास ऐसी क्षमता होगी जिसका पाकिस्तान के पास जवाब नहीं होगा। चिनूक हेलीकॉप्‍टर को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल करने को लेकर हुए कार्यक्रम में धनोआ ने ये बातें कही थीं।


एयर फोर्स चीफ बीएस धनोआ की मौजूदगी में चार शिनूक हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल हुए। इस मौके पर धनोआ ने कहा कि इन हेलीकॉप्‍टर का इस्‍तेमाल पूर्वी सीमा पर भी किया जाएगा। ये हेलीकॉप्‍टर राफेल की तरह भारतीय वायुसेना के लिए गेमचेंजर साबित होंगे। बता दें कि भीमकाय शिनूक हेलीकॉप्‍टर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सैन्‍य मदद या रसद पहुंचाने में बेहद कारगर है। दुनिया के 19 अन्‍य देश भी इसका इस्‍तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि इंडियन एयर फोर्स को तय शेड्यूल के मुताबिक सितंबर में राफेल विमान मिलेंगे। भारत का फ्रांस के साथ 36 राफेल विमानों की खरीद का सौदा हुआ है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement