Thursday, April 25, 2024
Advertisement

जाधव पर नरेश अग्रवाल का आपत्तिजनक बयान कहा, पाकिस्तान जासूस मानता है तो वैसा ही बर्ताव करेगा

समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने आज पाकिस्तान की जेल में कथित जासूसी के आरोप में सज़ा काट रहे कुलभूषण जाधव पर एक आपत्तिजनक बयान दिया है.

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Published on: December 27, 2017 13:03 IST
naresh agrawal, jadhav- India TV Hindi
naresh agrawal, jadhav

समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने आज पाकिस्तान की जेल में कथित जासूसी के आरोप में सज़ा काट रहे कुलभूषण जाधव पर एक आपत्तिजनक बयान दिया है. अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान जाधव को आतंकवादी मानता है इसलिए वह उसके साथ उसी तरह का बर्ताव करेगा. सपा नेता ने आगे कहा कि भारत सिर्फ जाधव की ही बात क्यों कर रहा है, उसे पाकिस्तान की जेल में बंद और भारतीय नागरिकों की भी बात करनी चाहिए.

ग़ौरतलब है कि जाधव काफी समय से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. उन पर पाकिस्तान ने जासूसी करने और आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के आरोप लगाए हैं. 

जाधव की मां और पत्नी सोमवार को पाकिस्तान में उनसे मिली थी हालंकि दोनों के बीच शीशे की दीवार थी जिसे लेकर काफी हंगाम भी हुआ. इन तीनों को पाकिस्तान ने मराठी में भी बात नहीं करने दी. पाकिस्तान से लौट कर मां और पत्नी ने मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से दिल्ली में भेंट की. स्वराज गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में इस बाबत बयान देंगी.

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement