Thursday, April 25, 2024
Advertisement

उद्धव का भाजपा पर करारा हमला, 'धन से भरी थैली दिखाएं और BJP में शामिल हो जाएं'

उद्धव ने यह आरोप भी लगाया कि भगवा झंडे वाली भाजपा अब ‘‘भगवा नहीं रही...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: May 24, 2018 18:54 IST
uddhav thackeray- India TV Hindi
uddhav thackeray

मुंबई: भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि पार्टी में कोई आदर्श नहीं बचा है। उन्होंने यह दावा भी किया कि धनबल से लैस कोई भी शख्स भाजपा में शामिल हो सकता है।

बहरहाल, यह आरोप लगाने के तुरंत बाद शिवसेना प्रमुख ने अपनी पार्टी के सदस्यों को ‘‘थैलीशाह’’ कहे जाने से इनकार करते हुए कहा कि वे ‘‘ईमानदार’’ कार्यकर्ता हैं जो धन के लालच में नहीं पड़ते। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भगवा झंडे वाली भाजपा अब ‘‘भगवा नहीं रही।’’

उद्धव ने 28 मई को पालघर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उप-चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार श्रीनिवास वनगा के लिए चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बातें कही। श्रीनिवास भाजपा के दिवंगत सांसद चिंतामन वनगा के पुत्र हैं। चिंतामन के निधन के कारण पालघर सीट खाली होने पर यह उप-चुनाव कराया जा रहा है।

उद्धव ने कहा, ‘‘आप चिंतामन वनगा के साथ जिस भगवा झंडे के नीचे काम करते थे, वह अब भगवा नहीं रहा। उस पार्टी में अब कोई आदर्श नहीं बचे। यदि आप (धन से भरा) थैला दिखाएंगे तो आपको पार्टी में शामिल कर लिया जाएगा। मेरे साथ जो ईमानदार लोग हैं, वही मेरे धनकुबेर हैं। हम धन के लालच में नहीं पड़ते।’’

दिवंगत नेता के बेटे को टिकट देने को लेकर भाजपा शिवसेना से नाराज है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल में कहा था कि भाजपा उप-चुनाव में वनगा परिवार से किसी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने की योजना बना रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement