Friday, March 29, 2024
Advertisement

NRC से बाहर रह गए एक लाख से अधिक गोरखा: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी हो रही है कि एक लाख से अधिक गोरखा लोग NRC से बाहर रह गए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 01, 2019 14:42 IST
Shocked to see one lakh Gorkha people excluded from NRC, says Mamata Banerjee | PTI File- India TV Hindi
Shocked to see one lakh Gorkha people excluded from NRC, says Mamata Banerjee | PTI File

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी हो रही है कि एक लाख से अधिक गोरखा लोग NRC से बाहर रह गए। उन्होंने गोरखाओं के NRC से बाहर रहने की बात कहते हुए बार-बार दोहराया कि केंद्र को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी असली भारतीय एनआरसी से बाहर नहीं रहे। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने इस बात पर बल दिया कि ‘सभी भारतीय भाइयों और बहनों के साथ इंसाफ होना चाहिए।’ 

पार्टी की ओर से जारी एक बयान में उन्होंने कहा, ‘पहले मैं NRC की अस्त-व्यस्तता से अनजान थी। जैसे जैसे और सूचनाएं आ रही हैं हम यह देखकर स्तब्ध हैं कि एक लाख से अधिक गोरखा लोगों के नाम सूची से बाहर हैं। वाकई, हजारों-हजार असली भारतीयों के नाम सूची से बाहर रह गये हैं जिनमें सीआरपीएफ और अन्य जवान तथा पूर्व राष्ट्रपति फकरूद्दीन अली अहमद के परिवार के सदस्य भी हैं।’ अद्यतन राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) शनिवार को जारी किया गया जिसमें असम में असली भारतीय नागरिकों की पहचान की गई है।

NRC के राज्य संयोजक कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि कुल 3,30,27,661 लोगों ने सूची में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था। उनमें से 19,06,657 को बाहर छोड़ दिया गया है। बनर्जी ने कहा, ‘सरकार को अवश्य ही यह देखना चाहिए कि असली भारतीय सूची से बाहर न रह जाए और सभी असली भारतीय भाइयों एवं बहनों को इंसाफ मिले।’ शनिवार को मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में बंगालियों के सूची से बाहर रह जाने पर चिंता प्रकट की थी। अद्यतन अंतिम NRC को ‘अस्त व्यस्त’ करार देते हुए उन्होंने कहा था कि उससे वे लोग बेनकाब हो गये हैं जो इस कवायद का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement