Saturday, April 20, 2024
Advertisement

फिर छलका शिवपाल यादव का दर्द, बोले- डेढ़ साल से सड़क पर हूं

शिवपाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़े, डेढ़ साल से सड़क पर हूं लेकिन पार्टी ने कोई ज़िम्मेदारी नहीं दी है|

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 26, 2018 23:03 IST
शिवपाल सिंह यादव- India TV Hindi
शिवपाल सिंह यादव

इटावा: कभी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे और आजकल हाशिये पर चल रहे शिवपाल सिंह यादव का दर्द आज छलक उठा, उन्होनें कहा कि हम चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़े, डेढ़ साल से सड़क पर हूं लेकिन पार्टी ने कोई ज़िम्मेदारी नहीं दी है|

इटावा में आज फ्रेन्ड्स कॉलोनी मे शिवपाल ने अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "हम चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लडें, मैं डेढ़ साल से सड़क पर हूं पार्टी ने मुझे अभी तक कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी है|"

पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव के बारे में उन्होंने कहा, "हम तो हमेशा से ही उनकी इज्ज़त करते आए हैं, जो लोग उनकी इज्ज़त नहीं करते उन्हें इज्ज़त करनी चाहिए। साथ मिल कर चुनाव लड़ने से जनमानस मे अच्छा प्रभाव पडता है लेकिन इंतजार करते-करते डेढ़ साल गुजर गया है और कितना इंतजार करें।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement