Saturday, April 20, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र के सीएम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, फडणवीस के खिलाफ चल सकता है केस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडववीस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। फडणवीस पर हलफनामे में जानकारियां छिपाने का केस चल सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 01, 2019 12:08 IST
महाराष्ट्र के सीएम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, फडणवीस के खिलाफ चल सकता है केस- India TV Hindi
महाराष्ट्र के सीएम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, फडणवीस के खिलाफ चल सकता है केस

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। फडणवीस पर हलफनामे में जानकारियां छिपाने का केस चल सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है। फडणवीस पर 2014 के अपने हलफनामे में दो आपराधिक मामले छिपाने का आरोप है।

Related Stories

ये दोनों केस नागपुर के हैं। इनमें एक मानहानि और दूसरा ठगी का है। वकील सतीश उके ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि 2014 के चुनाव का नामांकन दाखिल करते समय फडणवीस ने झूठा हलफनामा दायर किया था। हालांकि इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी और कहा था कि याचिका में तथ्यों की कमी है।

जानकारों की मानें तो अब उन पर जनप्रतिनिध अधिनियम के तहत केस चलाया जाएगा। हलफनामे में दो आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाने के मामले में हाई कोर्ट के आदेश को पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केस चलाने का आदेश दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement