Friday, March 29, 2024
Advertisement

पूर्व मंत्री ने एयर स्ट्राइक को बताया झूठ, BJP विधायक ने मांगी सपा अध्यक्ष से सफाई

सपा के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई को 'झूठा' करार दिए जाने के बाद क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने इसे बेवकूफी भरा बताते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने को कहा है।

PTI Reported by: PTI
Published on: February 27, 2019 19:29 IST
Representational pic- India TV Hindi
Representational pic

लखनऊ: गोंडा जिले में सपा के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई को 'झूठा' करार दिए जाने के बाद क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने इसे बेवकूफी भरा बताते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने को कहा है।

गोंडा सदर सीट से भाजपा विधायक सिंह ने 'भाषा' को बताया कि सपा नेता और प्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह का यह बयान बेवकूफी भरा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उनकी पार्टी का वरिष्ठ नेता, जो उनकी कैबिनेट में मंत्री भी रह चुका है, वह देश की छवि खराब करने वाले बयान आखिर कैसे दे रहा है।

मालूम हो कि पंडित सिंह ने मंगलवार को गोंडा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था ''भाजपा नेता झूठ बोल रहे हैं। क्या सर्जिकल स्ट्राइक कोई नई चीज है? टीवी चैनल इसे आज दिखा रहे हैं। यह तो (कि पाकिस्तान पर हवाई हमला होगा) हम पिछले 10 दिनों से जानते थे।'' उन्होंने कहा ''हम तो पांच दिन से जानते हैं कि सरकार ने पाकिस्तान से साठगांठ करके उसके इलाके में एक खाली मकान पर कुछ बम गिराए, फिर एक बयान जारी कर दिया।''

सिंह ने भाजपा पर देश में आतंक फैलाने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ मिलकर सरकार बनाकर भाजपा ने साबित कर दिया था कि आतंकवाद का समर्थन करने वालों से हाथ मिलाने में उसे कोई गुरेज नहीं है। विधायक प्रतीक भूषण ने कहा कि सपा नेता के इस बयान से जिले में रोष का माहौल है। यह राष्ट्रवाद से जुड़ा मुद्दा है और जनभावनाएं भड़काने की कोशिश है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement