Thursday, March 28, 2024
Advertisement

‘भगवान इंद्र का सिंहासन मिले तब भी शिवसेना भाजपा के साथ नहीं आएगी’

चुनावी नतीजों के करीब 30 दिन बाद महाराष्ट्र में आखिरकार सरकार का फाइनल फॉर्मूला सामने आ गया है। शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी की साझा सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 22, 2019 12:01 IST
‘भगवान इंद्र का सिंहासन मिले तब भी शिवसेना भाजपा के साथ नहीं आएगी’- India TV Hindi
‘भगवान इंद्र का सिंहासन मिले तब भी शिवसेना भाजपा के साथ नहीं आएगी’

मुंबई: चुनावी नतीजों के करीब 30 दिन बाद महाराष्ट्र में आखिरकार सरकार का फाइनल फॉर्मूला सामने आ गया है। शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी की साझा सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर सकते हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि 5 साल तक शिवसेना का ही सीएम रहेगा और शिवसेना के सीएम पर सबकी सहमति है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि शिवसेना को भगवान इंद्र के सिंहासन का प्रस्ताव मिले तब भी वह उसके साथ नहीं आएगी। 

Related Stories

राउत ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ वाला त्रिदलीय गठबंधन जब सत्ता में आएगा तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद उनकी पार्टी को ही मिलेगा। अटकलें थी कि बीजेपी मुख्यमंत्री पद शिवसेना के साथ साझा करने को तैयार है। 

इस बारे में सवाल पर राउत ने कहा, ‘‘प्रस्तावों के लिए वक्त अब खत्म हो चुका है। महाराष्ट्र की जनता शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती है।’’ यह पूछे जाने पर क्या तीनों गैर बीजेपी दल शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, इस पर राउत ने कहा, ‘‘जब राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है तो ऐसे में राज्यपाल से मुलाकात क्यों करेंगे।’’

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में जो फॉर्मूला बना है उसके अनुसार उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि गठबंधन सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे। एनसीपी से अजीत पवार और कांग्रेस के कोटे से महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बालासाहब थोराट उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। 

बताया जा रहा है कि शिवसेना को सीएम पद के अलावा 15 मंत्री पद मिलेंगे जबकि एनसीपी के कोटे में भी 15 मंत्री पद और कांग्रेस के 12 मंत्री बन सकते हैं। एनसीपी को गृह, वित्त, बिजली, जैसे मंत्रालय आ सकते है जबकि शिवसेना कोटे मे शहरी विकास, स्वास्थ्य, कृषि, सामान्य प्रशासन और ग्रामीण विकास जैसे मंत्रालय आ सकते हैं। वहीं कांग्रेस को राजस्व, शिक्षा और आदिवासी विकास जैसे मंत्रालय मिल सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement