Friday, April 26, 2024
Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, 'पंचकूला जल रहा है इस्तीफा दे खट्टर'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को कहा कि दुष्कर्म के मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस्तीफा देना चाहिए।

IANS Reported by: IANS
Published on: August 27, 2017 14:16 IST
Robert Vadra asks Chief Minister Manohar Khattar to take...- India TV Hindi
Robert Vadra asks Chief Minister Manohar Khattar to take responsibility resign

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को कहा कि दुष्कर्म के मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस्तीफा देना चाहिए। वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, "पंचकूला जल रहा है। 36 लोगों की मौत हो चुकी और 250 घायल है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ है। हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर देश आपसे सुरक्षा खामियों की जिम्मेदारी लेते इस्तीफा मांग रहा है।" (सिरसा: डेरा मुख्यालय के पास अनुयायियों ने किया मीडियाकर्मियों पर हमला, स्थिति तनावपूर्ण)

वाड्रा ने हिंसा की वजह से नष्ट हुई संपत्तियों की भरपाई के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले की प्रशंसा की। उन्होंने राज्य में भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाया। वाड्रा ने कहा, "मैं इस स्थिति को बढ़ाने के लिए खट्टर सरकार की निंदा के लिए पंजाब और हरियाणा सरकार की सराहना करता हूं।"

उन्होंने कहा, "खट्टर सरकार ने बार-बार मुझे प्रताड़ित किया है। बिना किसी आधार के मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाए। आज, मैं उनसे उनकी ईमानदारी साबित करने को कहता हूं।" वाड्रा ने कहा,"पूरा देश अचंभित है। पूरी दुनिया में भारत की छवि को झटका लगा है। नागरिकों को एकजुट होकर एक-दूसरे की रक्षा करने की जरूरत है। मैं केंद्र सरकार से हमारी सुरक्षा का बुनियादी अधिकार देने का आग्रह करता हूं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होंगी।"

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement