Saturday, April 20, 2024
Advertisement

अयोध्या पर फैसले के इंतजार में निकल जाएंगे हजारों साल: शिवसेना

राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने राजनीतिक करियर में कई बाधाओं को पार कर चुके हैं और उन्हें आशा है कि मोदी अयोध्या की बाधाओं को भी सफलतापूर्वक पार कर लेंगे।

IANS Reported by: IANS
Published on: November 02, 2018 6:35 IST
अयोध्या पर फैसले के इंतजार में निकल जाएंगे हजारों साल: शिवसेना- India TV Hindi
अयोध्या पर फैसले के इंतजार में निकल जाएंगे हजारों साल: शिवसेना

लखनऊ: शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि रामजन्मभूमि मुद्दे के समाधान के लिए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करना व्यर्थ है क्योंकि अगर अदालत के आदेश का इंतजार किया गया तो इसमें हजारों साल लग जाऐंगे। राउत, पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के 25 नवंबर को दौरे की तैयारियों के आंकलन के लिए अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण का एकमात्र रास्ता 'अध्यादेश मार्ग' है।

शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि इस महीने के अंत में ठाकरे के अयोध्या दौरे का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करोड़ों हिंदुओं से की गई उनकी प्रतिबद्धता को याद दिलाना है। 

राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने राजनीतिक करियर में कई बाधाओं को पार कर चुके हैं और उन्हें आशा है कि मोदी अयोध्या की बाधाओं को भी सफलतापूर्वक पार कर लेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement