Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

राहुल गांधी को अभी 5-10 साल और विपक्ष में रहना है: देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देश में एक अच्छा विपक्ष होना बहुत जरूरी है। राहुल गांधी ये काम बहुत अच्छे से कर रहे हैं। उन्हें आगामी 5-10 साल अभी और विपक्ष में रहना है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 13, 2018 23:28 IST
Devendra Fadnavis- India TV Hindi
Devendra Fadnavis

नई दिल्ली: आज दिन में दिल्ली में जब तेजी से तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के सवाल पर रस्साकशी चल रही थी तब दिल्ली में एक और पॉलिटिकल डेवलपमेंट हो रहा था। दिल्ली में इंडिया टीवी और लोकमत के कॉन्क्लेव में अलग-अलग राजनीतिक दलों के बड़े चेहरों से बातचीत हो रही थी। इस दौरान इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और उनसे पूछा कि जिस तरीके से तीन राज्यों में बीजेपी की हार हुई है, कांग्रेस की जीत हुई है, क्या इससे कांग्रेस को महागठबंधन बनाने में मदद मिलेगी। इस पर सीएम फडणवीस ने कहा कि देश में एक अच्छा विपक्ष होना बहुत जरूरी है। राहुल गांधी ये काम बहुत अच्छे से कर रहे हैं। उन्हें आगामी 5-10 साल अभी और विपक्ष में रहना है।

उन्होंने कहा, मैं कहता हूं कि देश में अच्छा विपक्ष होना भी आवश्यक है और मैं यह देखकर खुश हूं कि राहुल गांधी इसका नेतृत्व कर रहे है क्योंकि राहुल को और 5-10 साल विपक्ष में रहना है तो जितना अच्छे से विपक्ष का नेतृत्व कर पाए उतना अच्छा है।

राम मंदिर के मुद्दे पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वो कानून बनाने को तैयार हैं, बस राहुल गांधी साथ दे दें। उन्होंने कहा, राम का नाम हमारे लिए कोई राजनीति का विषय नहीं है। राम मंदिर बनना चाहिए ये तमाम हिंदुओं को लगता है और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है। इसका दूसरा विकल्प ये भी हो सकता है कि कोई कानून बन जाए लेकिन इसके लिए सहमति बनानी पड़ेगी। मुझे ऐसा लगता है कि आजकल राहुल जी मंदिरों में बहुत जा रहे हैं, अगर वह मान जाए तो कानून भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में अगर राहुल गांधी मदद कर दें तो हम कानून बनाने को तैयार है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement