Saturday, April 27, 2024
Advertisement

राफेल मामले पर अब कोई भी बात उच्चतम न्यायालय में ही होनी चाहिए: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शीर्ष अदालत 'सुप्रीम' है और अब इस मामले में कोई भी बात उसी के दर पर की जानी चाहिए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 15, 2018 23:54 IST
Akhilesh Yadav- India TV Hindi
Akhilesh Yadav

लखनऊ: राफेल खरीद मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद इस प्रकरण की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराए जाने की कांग्रेस की पुरजोर मांग के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शीर्ष अदालत 'सुप्रीम' है और अब इस मामले में कोई भी बात उसी के दर पर की जानी चाहिए।

Related Stories

अखिलेश ने राफेल मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कांग्रेस द्वारा इस प्रकरण की जेपीसी से जांच कराए जाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राफेल मामले में न्यायालय का फैसला आ चुका है। भविष्य में भी अगर इस मामले पर कोई संदेह उभरता है तो उसे उच्चतम न्यायालय में ही रखा जाना चाहिए।

इस सवाल पर कि सपा ने पूर्व में राफेल मामले की जांच जेपीसी से कराए जाने की मांग की थी, अखिलेश ने कहा कि हमने यह मांग उस समय की थी जब मामला उच्चतम न्यायालय में नहीं पहुंचा था। उन्होंने कहा कि हाल में जिस समय जंतर मंतर पर सपा का कार्यक्रम था उस दौरान हमने यही कहा था कि इस मामले में जेपीसी गठित हो। उसमें बहुत सारी बातें हो सकती हैं, लेकिन अब तो इस पर फैसला आ गया है और सर्वोच्च न्यायालय ने उसमें सभी पहलुओं पर विचार किया है।

सपा प्रमुख ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर भविष्य में भी इस मामले में किसी को कोई बात कहनी है तो उसके लिए शीर्ष अदालत का ही दरवाजा है। अखिलेश का यह बयान ऐसे समय आया है जब अगले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों की को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस राफेल विमान खरीद मामले की जेपीसी से जांच कराने पर जोर दे रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement