Friday, April 26, 2024
Advertisement

सरकार राफेल डील को जायज ठहराने का रास्ता अभी तक नहीं ढूढ़ पाई: राहुल गांधी

राहुल की अगुवाई में कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वर्ष 2015 में भारत-फ्रांस अंतरसरकारी समझौते के तहत फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदने की 'एकतरफा' घोषणा के संबंध में निशाना साध रही है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: October 10, 2018 21:02 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि 'उनके निर्णय को जायज ठहराने के रास्ते अभी तक नहीं ढूढ़े जा सके हैं।' राहुल ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल सौदे पर निर्णय लेने की प्रक्रिया के संबंध में सरकार से जानकारी मांगी है।

राहुल ने ट्वीट किया, "सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल पर निर्णय लेने की प्रक्रिया के बारे में पूछा है। यह वास्तव में बहुत सरल है.." उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया। उनके निर्णय को सही ठहराने की प्रक्रिया ढूढ़ी जानी अभी बाकी है। लेकिन काम शुरू हो चुका है। इसके संबंध में रक्षामंत्री फ्रांस जा रही हैं।"

राहुल की अगुवाई में कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वर्ष 2015 में भारत-फ्रांस अंतरसरकारी समझौते के तहत फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदने की 'एकतरफा' घोषणा के संबंध में निशाना साध रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement