Thursday, March 28, 2024
Advertisement

प्रियंका एक प्रतिशत भी चुनौती नहीं, परिवार से ऊपर नहीं उठ पा रही कांग्रेस : भाजपा

प्रियंका वाड्रा को कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि प्रियंका एक प्रतिशत भी चुनौती नहीं हैं

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 23, 2019 18:07 IST
Priyanka Gandhi- India TV Hindi
Priyanka Gandhi

लखनऊ: प्रियंका वाड्रा को कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि प्रियंका एक प्रतिशत भी चुनौती नहीं हैं और कांग्रेस का फैसला दर्शाता है कि वह अभी भी परिवार से उपर नहीं उठ पा रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा, ''कौन पार्टी किसे क्या दायित्व देती है, ये उस पार्टी का आंतरिक विषय है। उस पर हमें ज्यादा टिप्पणी नहीं करना है। ये सही है कि कांग्रेस अभी भी परिवार से उपर नहीं उठ पा रही है ... (सोनिया गांधी ने) बेटी को भी लगाया है। इससे कोई बात बनने वाली नहीं है। प्रियंका एक प्रतिशत भी चुनौती नहीं हैं।'' 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस जनता से पूर्णत: संपर्क खो चुकी पार्टी है। उसके पास लोग नहीं हैं। ''प्रियंका आयें तो क्या चमक पैदा करेंगी ।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में साफ सुथरी सरकार देश में चल रही है। जो लोग सत्ता से दूर हो गये हैं, वे हर तरह का प्रयोग कर मोदी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन मोदी का जब प्रबल विरोध होता है तो जनता और तेजी के साथ मोदी से जुड़ती है। 

प्रियंका को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने के फैसले पर पाण्डेय ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण राज्य जागरूक है । वह पूरी तरह जागरूकता के साथ भाजपा के साथ खडा है । उन्होंने कहा, ''मैं चुनौती के साथ कह रहा हूं कि प्रियंका जिन सीटों का प्रचार करने आती थीं, वहां अपने को संभालें । हम दोनों सीटें (रायबरेली और अमेठी) कांग्रेस से छीनने की पूरी रणनीति बना चुके हैं ।'' 

उधर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रियंका वाड्रा को जो नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, वह दर्शाता है कि गांधी परिवार में राहुल पर निर्भरता समाप्त हो चुकी है । सिंह ने प्रियंका को बधाई देते हुए कहा कि हम प्रियंका को उनके रायबरेली के प्रबंधन से आंक सकते हैं, जहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ । 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने प्रियंका को पार्टी महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रियंका के आने से उत्तर प्रदेश में एक नये तरीके की सोच आएगी और राजनीति में 'सकारात्मक' बदलाव आएगा । 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement